राज्यमंत्री गौतम टेटवाल ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा समय सीमा में जल प्रदाय प्रारंभ करने के दिए निर्देश

राज्यमंत्री गौतम टेटवाल ने की जल जीवन मिशन की समीक्षा
समय सीमा में जल प्रदाय प्रारंभ करने के दिए निर्देश
प्रदेश के तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री गौतम टेटवाल द्वारा शुक्रवार को विकासखण्ड सारंगपुर में जल जीवन मिशन की समीक्षा बैठक ली। बैठक में श्री टेटवाल ने जल निगम के अधिकारियों से जिले में चल रहीं सभी ग्रामीण समूह जल प्रदाय योजनाओं के क्रियांवयन से संबंधित जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों से योजना के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं को निराकृत कर काम में तेजी लाने के लिए कहा । पेयजल समूह योजना के कार्य में चल रही उदासीनता पर मंत्री श्री टेंटवाल ने नाराज की भी व्यक्त की। साथ ही जल प्रदाय योजना अंतर्गत सारंगपुर ब्लॉक के सभी ग्रामों में तय समय-सीमा में पेयजल पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही कहा कि जिन गांवों में योजना के अंर्तगत पाईप लाईन बिछाने के बाद रोड रेस्टोरेशन का काम पूरा नहीं किया गया है, वहां ग्रामीणों को आवाजाही में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि इस काम का बिना देरी को उच्च गुणवत्ता के साथ शीघ्रता से पूरा किया जाए।
गर्मियों से पहले गांवों में पहुंचाएं पेयजल
बैठक में श्री टेटवाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी गांवों में आगामी गर्मियों के सीजन में योजना के तहत शुद्ध पेयजल पहुंचाना सभी की जिम्मेदारी है। इसके लिए उन्होंने बैठक में उपस्थित एल एंड टी कंपनी के अधिकारियों को गर्मी के मौसम तक गांवों में जल पहुंचाने के निर्देश को सख्ती से पालन करने के लिए कहा।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी महिप किशोर तेजस्वी ने पेयजल समूह योजना की जल निगम के अधिकारियों से विस्तार से जानकारी ली एवं निर्धारित समय सीमा में गांवों में स्वच्छ जल प्रदाय कराने के निर्देश दिए । बैठक में जनपद अध्यक्ष देवनारायण नागर, भाजपा नेता निर्मल जैन, जनपद उपाध्यक्ष कैलाश नागर , महाप्रबंधक जल निगम एस.के. जैन, उप महाप्रबंधक अरविंद धाकड़, सीईओ जनपद पंचायत सारंगपुर प्रमोद कुमार सिंह सहित प्रशासनिक अधिकारी, पीएचई, जल निगम एवं एल एंड टी कंपनी के अधिकारी उपस्थित रहे।