उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम में सारंगपुर विकासखंड में 4300 नव साक्षर हुए परीक्षा में सम्मिलित ।                       नवसाक्षरों का परीक्षा केंद्र पर फूल मालाओं से किया स्वागत।

सारंगपुर  
  
 शिक्षा केंद्र के नियंत्रक डॉक्टर राकेश दुबे  एवं राज्य समन्वयक उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम भोपाल  उर्वशी श्रीवास्तव के निर्देशानुसार सारंगपुर विकासखंड में 229 परीक्षा केंद्रों पर 4300 नवसाक्षरों ने परीक्षा दी  माध्यमिक विद्यालय तारागंज माध्यमिक विद्यालय बिगनोदीपुरा माध्यमिक विद्यालय सईदाबाद परीक्षा केंद्रों का अवलोकन करते हुए बीआरसी बीएल वर्मा ने बताया कि भारत सरकार के सहयोग से उल्लास नवभारत साक्षरता कार्यक्रम 2027 तक संचालित होगा जिसमें 15 वर्ष से ऊपर जितने भी असाक्षर है उन सबको साक्षर बनाने का लक्ष्य रखा गया है सारंगपुर विकासखंड को भी 25 हजार असाक्षरों को साक्षर करने का  लक्ष्य दिया गया है जिनको कॉलेज के विद्यार्थी स्कूल के विद्यार्थी स्वयंसेवक स्वयंसेवी संस्थाएं  भी निशुल्क रूप से उपलब्ध समय अनुसार अध्यापन कार्य करते हैं फिर उनको परीक्षा में सम्मिलित करते हैं उसके बाद परीक्षा में सफल होने पर कक्षा तीसरी के स्तर का साक्षरता प्रमाण पत्र जारी किया जाता है  साथ ही बिगनोदीपुरा के प्रधान अध्यापक मोहन जाटव तारागंज के प्रधानाध्यापक रोडमल भिलाला सईदाबाग के प्रधानाध्यापक अरुण शर्मा के द्वारा नव साक्षरों का तिलक लगाकर फूल माला से स्वागत किया गया सभी परीक्षा देने वाले नवसाक्षरों को अल्पाहार भी कराया गया विकासखंड साक्षरता समन्वयक  नरसिंह शर्मा ने कहा कि हमारे विकासखंड में सभी समाज जन एवं स्वयं सेवी संस्था से भी  तथा स्वैच्छिक रूप से निशुल्क अध्यापन कार्य करने वाले कार्यकर्ता को अक्षर साथी का नाम दिया गया है उन्ही के माध्यम से उनके आसपास के क्षेत्र में अध्यापन कार्य कराया जाता है परीक्षा का अवलोकन विकासखंड शिक्षा अधिकारी बीएल सूर्यवंशी सभी बीएसी  पीसी रावतिया बीएल सूर्यवंशी एन एस सूर्यवंशी संकुल  प्राचार्य जनशिक्षक तथा संकुल साक्षरता समन्वयक ने भी  परीक्षा का अवलोकन किया इस अवसर पर जनशिक्षक रमेश तंबोली गोविंद मालवी संकुल साक्षरता समन्वयक घासीराम मालवीय  मोहन जाटव रमेश भिलाला मांगीलाल भिलाला अर्जुन वात्रे रितु शर्मा रोडमल भिलाला  फरीदाबी  आदि उपस्थित थे