पत्रकार सलमान अली हत्याकांड का सारंगपुर एसडीओपी अरविंद सिंह ने किया खुलासा पुरानी रंजिश को लेकर की गई थी पत्रकार सलमान अली की हत्या पुलिस टीम ने 72 घंटे में हत्या के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

पत्रकार सलमान अली हत्याकांड का सारंगपुर एसडीओपी अरविंद सिंह ने किया खुलासा पुरानी रंजिश को लेकर की गई थी पत्रकार सलमान अली की हत्या पुलिस टीम ने 72 घंटे में हत्या के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार ।
शनिवार को सारंगपुर थाने में आयोजित प्रेस वार्ता में जानकारी देते हुए एसडीओपी अरविंद सिंह ने बताया कि 17 सितंबर 2024 को अस्पताल रोड पर आरोपियों के द्वारा पत्रकार सलमान अली उम्र 35 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 2 सारंगपुर की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी फरियादी की सूचना पर थाना सारंगपुर में अपराध पंजीकृत कर पुलिस अलग अलग आठ टीमें गठित कर आरोपियों की तलाश की जा रही थी । शहर में अलग अलग स्थानों पर लगे 60 से अधिक सीसी टीवी केमारो के करीब 200 घंटे के फुटेज स्वयं पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा एसडीओ के अरविंद सिंह थाना प्रभारी आकांक्षा हाड़ा के द्वारा खंगालने के बाद हत्या के तीन आरोपियों सरफराज पिता सलामत शाह उम्र 20 वर्ष, शाहनवाज पिता मोहम्मद रफीक खां उम्र 22 वर्ष,शफीक शाह पिता मजीद शाह उम्र 22 वर्ष सर्व निवासी बजिर हुसैन मोहल्ला सारंगपुर के द्वारा सलमान की हत्या करने वाले के रूप में पहचान को गई
आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए अलग-अलग थाना प्रभारियों की टीमें बनाकर रवाना की गई । पुलिस टीमों के द्वारा अलग-अलग स्थानो से तीनो आरोपियों को गिरफ्तार कर थाने में उनसे पूछ ताछ की गई जिसमें आरोपियों ने बताया कि सलमान से पूर्व में विवाद हुआ था जिसमे सरफराज के पिता सलामत खा जेल में बंद है और सलमान उनकी जमानत होने में बार-बार अर्जी लगाकर जमानत खारिज करवा रहा था । इस कारण योजना बनाकर सलमान को गोली मारकर हत्या कर दी गई।
पुलिस ने जेल में बंद सरफराज के पिता सलामत खा को सलमान की हत्याकांड का मास्टर माइंड मानकर उसे भी आरोपी बनाया है इसके अलावा सरफराज के मामू नासिर शाह निवासी भोपाल को भी आरोपी बनाया है। हत्या के तीनो आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड मांगी जाएगी।
इनकी रही महत्वपूर्ण भूमिका
सलमान हत्याकांड की संपूर्ण कार्यवाही एवं आरोपियों को गिरफ्तार करने में राजगढ़ पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा, सारंगपुर एसडीओपी अरविंद सिंह, सारंगपुर थाना प्रभारी श्रीमती आकांक्षा हाडा, नरसिंहगढ़ थाना प्रभारी शिवराज सिंह चौहान, लीमा चौहान थाना प्रभारी अनिल राहोरिया, मलावर थाना प्रभारी राहुल रघुवंशी,साइबर सेल प्रभारी उप निरीक्षक जितेंद्र अजनारे ,पचोर थाना प्रभारी,अखिलेश वर्मा, उप निरीक्षक आरपी मिश्रा उप निरीक्षक गुंजा जमादार , जगदीश गोयल, उप निरीक्षक अभय सिंह, सहायक उप निरीक्षक आनंदीलाल भिलाला धर्मेंद्र वर्मा, अनिल सिसोदिया, रामदास सोलंकी, प्रधान आरक्षक सतीश पाराशर, नवीन राजपूत,कमल गुर्जर, श्याम शर्मा, दीपक यादव, केशव सिंह, शशांक यादव,कुलदीप कुंभकार, आरक्षक गजेंद्र राठौर,अतुल,सत्येंद्र रघुवंशी, एस एएफ आरक्षक अमित रघुवंशी आरक्षक राधा रमण मीणा अमित रघुवंशी, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।