पत्रकार हत्याकांड: पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज, मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने संदेह के आधार छ: लोगों पर दर्ज की एफआईआर।

पत्रकार हत्याकांड:
पुलिस खंगाल रही सीसीटीवी फुटेज, मृतक के भाई की शिकायत पर पुलिस ने संदेह के आधार छ: लोगों पर दर्ज की एफआईआर।
सारंगपुर
शहर के अस्पताल रोड पर मंगलवार रात 9 बजे शहर के पत्रकार सलमान अली की अज्ञात हमलावरों द्वारा गोली मारकर की गई हत्या की वारदात की गुत्थी फिलहाल पुलिस सुलझाने में लगी हुई है। पुलिस अधिकारी घटना के एक दिन बाद भी सीसीटीवी फुटेज खंगालने व जल्द ही आरोपितों को हिरासत में लेने की बात कर रहे है। जबकि घटना के दूसरे दिन मृतक के भाई अजीम शाह की शिकायत पर पुलिस ने परिजनो के संदेह के आधार पर बुधवार तड़के 3:45 बजे छ: लोगों पर थाने में नामजद प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है। इधर नगर में हुई इस घटना से शहरवासियों में भय व्याप्त है, साथ ही स्थानीय पत्रकारों में रोष देखा जा रहा है।
जानिए..क्या है पूरा मामला
उल्लेखनीय है कि सिविल अस्पताल के सामने बाइक सवार तीन बदमाशों ने शहर के पत्रकार सलमान अली की गोली मारकर हत्या कर दी, बताया जा रहा है की हत्या के लिए बदमाशों ने पिस्तौल कनपटी से सटाकर गोली चलाई है, वारदात रात करीब 8:55 बजे की है। वारदात के समय पत्रकार के साथ उनका बेटा भी मौजूद था। सूत्रों की मानें तो हत्या के बाद बदमाश बाजार की और भाग निकले हैं। पुलिस अभी भी सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। स्थानीय दुकानदारों का कहना है की पत्रकार अली, कुछ दोस्तों के साथ अस्पताल के सामने स्कूटी खड़ी कर दोस्तों से बातें कर रहे थे। इसी दौरान एसडीएम चौराहे की तरफ से आए अज्ञात बाइक सवार हमलावरों ने पीछे से पत्रकार के सर पर गोली चला दी। सलमान कुछ समझ पाता उससे पहले बदमाशों ने पिस्तौल निकाली और सलमान के सिर के पीछे से सटाकर गोली चला दी। गोली लगने से सलमान मौके पर ही गिर पड़ा और बदमाश फरार हो गए। शोर शराबे की आवाज हुई और एसडीएम चौराहे की तरफ से पेट्रोलिंग के लिए अस्पताल रोड से शहर में जा रहे सारंगपुर एसडीओपी अरविंद सिंह द्वारा तत्काल घायल सलमान को सिविल अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।
संदेह के आधार पर 6 लोगों पर एफआईआर :
थाना प्रभारी आकांक्षा हाड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक सलमान अली के छोटे भाई अजीम शाह की शिकायत पर सारंगपुर पुलिस ने संदेह के आधार पर युनुस पिता घीसा मास्टर, अब्दुल रहीम पिता घुडन शाह, सरफराज पिता सलामत, सलमान पिता मोहम्मद, फारुख काला पिता रईस, शाहरुख पिता अज्जू निवासी वजीर हुसैन मोेहल्ला सारंगपुर पर अपराध क्रमांक 528/24 भारतीय न्याय संहिता 2023 (बीएनएस) की धारा 103(1), 3(5) के तहत प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है। जबकि सुबह 11:30 बजे तक मृतक सलमान के शव का पीएम डा. मनीष चौहान, डा. अंकित पोरवाल, डा. मनीष सूर्यवंशी, डा. नयन नागर ने किया और उसके पश्चात शव परिजनों को सौंपा गया। बुधवार को दो बजे के पश्चात पत्रकार सलमान को सैकड़ो लोगों ने नम आंखों से अंतिम विदाई दी और कब्रस्तान में सुपूर्दे खाक किया गया।
गौरतलब है कि पूर्व में सलमान पर बदमाशों ने 19 माह पहले फरवरी 2023 में भी हमला किया था। तब सलमान पर चाकुओं से हमला किया गया था। 5 से 6 चाकू सलमान को मारे गए थे, लेकिन वह किसी तरह बच गए था। चाकू की वारदात के समय भी सलमान ने कुछ लोगों के नाम पुलिस को बताए थे। अब हत्या के बाद पुलिस चाकू वाले मामले को भी इसमें जोड़कर पड़ताल कर रही है।
पुलिस अभी भी खंगाल रही फुटेज, आरोपियों की जारी तलाश :
अस्पताल रोड पर सरेआम गोली मारकर पत्रकार की हत्या के बाद से सारंगपुर नगर में दहशत है। वही अस्पताल रोड के दुकानदार डरे सहमे से नजर आ रहे हैं। वहीं वास्तविक बदमाशों तक पहुंचने के लिए पुलिस घटना के दूसरे दिन भी अस्पताल परिसर सहित समीप ही लगे अन्य कैमरों के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। थाना प्रभारी आकांक्षा हाडा ने चर्चा में बताया कि पुलिस की जांच पडताल अभी भी जारी है जल्द ही सलमान के हत्यारों का खुलासा किया जाएगा।
रातभर एसपी सारंगपुर में रहे
सारंगपुर में हत्या का मामला सामने आने के बाद शहर में आयोजित होने वाले अनंत चर्तुदर्शी के जुलूस और शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए रात्रि करीब 10 बजे राजगढ एसपी आदित्य कुमार मिश्रा, एएसपी आलोक कुमार मौके पर पहुंच गय। और सुबह करीब 4 बजे तक शहर में रहे। इस मौके पर संयुक्त कलेक्टर विरेंद्र सिंह दांगी, तहसीलदार मनोज कुमार शर्मा, एसडीओपी अरविंद सिंह, थाना प्रभारी आकांक्षा हाड़ा अपने पुलिस बल के साथ मुस्तैद रहे।
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष पटवारी ने मुख्यमंत्री को घेरा :
सारंगपुर में हुए पत्रकार हत्याकांड का मामला प्रदेश स्तर पर पहुंच गया है। इस मामले में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव को घेरते हुए पोस्ट की है और लिखा है कि ''बेलगाम अपराध और बेखौफ अपराधी अब पत्रकारों को भी निशाना बना रहे हैं।मध्यप्रदेश के सबसे असफल गृहमंत्री के रूप में आपकी आपराधिक चुप्पी अब जानलेवा बन चुकी है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा है कि ''लचर तंत्र में कसावट लाएं, या फिर कुर्सी से उतर जाएं। जबकि मामले में पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने स्थानीय वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से दूरभाष पर चर्चा कर आरोपितों को शीघ्र गिरफ्तार करने की बात कही है।
जारी है तलाश
सलमान की हत्या से जुड़े कुछ सुराग पुलिस के हत्थे लगे है, सीसीटीवी फुटेज की मदद से जल्द ही आरोपितो की पहचान कर गिरफ्तार किया जाएगा। सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अरविंद सिंह, एसडीओपी, सारंगपुर।