अब समय के आधार पर तय होगी बिजली की दरें, शाम 5 बजे के बाद लगेगा 20% सरचार्ज ।गैर घरेलू और औद्योगिक कनेक्शनों पर लगाए जाएंगे टीओडी मीटर

अब समय के आधार पर तय होगी बिजली की दरें, शाम 5 बजे के बाद लगेगा 20% सरचार्ज ।गैर घरेलू और औद्योगिक कनेक्शनों पर लगाए जाएंगे टीओडी मीटर
सारंगपुर
विद्युत वितरण कंपनी ने गैर घरेलू और औद्योगिक कनेक्शनों के लिए नया टैरिफ प्लान लागू किया है। अब समय के आधार पर बिजली की दरें तय की जाएंगी। दिन के समय बिजली का उपयोग करने के दौरान उपभोक्ता को ऊर्जा प्रभार की समान्य दर पर 20 प्रतिशत की छूट मिलेगी। जबकि शाम के बाद बिजली का उपयोग करने पर 20 प्रतिशत का अधिभार देना होगा। ऐसी स्थिति में गैर घरेलू और औद्योगिक कनेक्शनधारियों के लिए मुश्किलें हो गई है। शहर में टीओडी मीटर उपभोक्ताओं की संख्या ज्यादा नही है। इनमें खासकर औद्योगिक में आटा चक्की संचालक भी आते हैं यदि वे शाम को चक्की का संचालन करते हैं तो उन्हें 20 प्रतिशत अधिभार देना होगा। टैरिफ नियमों की जानकारी को लेकर बिजली कंपनी के कार्यालय में औद्योगिक कनेक्शनधारियों की बैठक आयोजित उन्हें नियमों की जानकारी दी जाएगी।
इन उपभोक्ताओं पर लागू होगा टैरिफ :
टीओडी मीटर के लिए कंपनी ने दो श्रेणियां निर्धारित की है। इनमें एलवी 2 श्रेणी में गैर घरेलू उपभोक्ताओं को रखा है। जबकि एलवी 4 श्रेणी में औद्योगिक उपभोक्ताओं को शामिल किया है। इनमें भी सिर्फ उन्हीं उपभोक्ताओं के यहां टीओडी मीटर लग रहे हैं जिनके कनेक्शन का लोड 10 किलो वॉट से अधिक है। इस दायरे में आटा चक्की संचालक भी आ रहे हैं। मसलन पीक ऑवर में चक्की का संचालन बंद रहेगा। यानी सुबह 6 से 9 बजे तक और शाम 5 से 10 बजे तक चक्की बंद रह सकती है।
भविष्य में घरेलू पर भी - लागू होगा नियम :
आने वाले सालों में स्मार्ट मीटर लगने पर यह व्यवस्था घरेलू कनेक्शनों पर भी लागू हो सकती है। बताया गया कि भारत सरकार ने बिजली (उपभोक्ता अधिकार) नियम 2020 में संशोधन कर मौजूदा बिजली शुल्क प्रणाली में दो बदलाव किए हैं, ये बदलाव दिन के समय (टीओडी) शुल्क प्रणाली की शुरूआत और स्मार्ट मीटर से जुड़े प्रावधानों को युक्तिसंगत बनाने से संबंधित है। इसके मुताबिक उपयोगकर्ता द्वारा बिजली के लिए भुगतान की जाने वाली कीमत समय के हिसाब से अलग-अलग होगी।
यह है कंपनी का टैरिफ प्लान :
1 सौर घंटो के दौरान खपत की गई बिजली के लिए ऊर्जा प्रभार की सामान्य दर पर 20 प्रतिशत की छूट लागू होगी। अर्थात् सुबह 9 से शाम 5 बजे तक (ऑफ पीक अवधि) में बिजली का उपयोग करने पर उपभोक्ता को राहत मिल सकती है।
2 पीक अवधि अर्थात् सुबह 6 से सुबह 9 बजे तक तथा शाम 5 से रात 10 बजे तक उपभोग की गई बिजली के लिए ऊर्जा प्रभार की सामान्य दर पर 20 प्रतिशत का अधिभार लागू होगा। यानी पीक अवधि में बिजली का उपयोग करना महंगा होगा। डीई श्रीक्षत्रें ने जानकारी में बताया है की टीओड़ी ( टाइम ऑफ डे) चार भागों में बाटा गया है, जिसमे रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक उपभोक्ताओं को सामान्य दरें रहेगी, जिसका किसी प्रकार का कोई टैरिफ चार्ज नहीं रहेगा।
जानें... क्या है टीओडी मीटर और कहा लगेंगे :
विद्युत वितरण कंपनी ने 10 किलोवॉट से अधिक खपत वाले गैर घरेलू और औद्योगिक कनेक्शनधारियों के यहां टीओडी (टाइम ऑफ डे) मीटर लगाए जा रहे हैं। इन मीटरों की खासियत यह है कि दिन के अलग अलग समय के हिसाब से मीटर में बिजली की अलग अलग दरों की गणना होगी। यानी बिजली की सर्वाधिक दर सुबह और शाम के समय (पीक आवर्स) में होगी।
सभी उपभोक्ताओं के देंगे जानकारी
मुख्यालय से निर्देश प्राप्त हुए हैं कि हर माह गैर घरेलू और एचटी कनेक्शनधारियों की बैठक लेना है। बैठक में टीओडी कनेक्शनों को लेकर चर्चा की गई है। उपभोक्ताओं को बताया है कि किस समय अवधि में बिजली का उपयोग किया जाए तो फायदा मिलेगा। चक्की वाले टीओडी के दायरे में नहीं आ रहे हैं, क्योंकि 10 किलोवॉट से अधिक का लोड होना जरूरी है।
प्रहलाद सिंह क्षत्रें डीई मध्यक्षेत्र ब्यावरा