लीमाचौहान में शांति समिति की बैठक संपन्न। थाना प्रभारी ने कहा शासन के निर्देशानुसार ही करें कार्यक्रम आयोजित।

लीमाचौहान में शांति समिति की बैठक संपन्न। थाना प्रभारी ने कहा शासन के निर्देशानुसार ही करें कार्यक्रम आयोजित।
न्यूज, सारंगपुर:
7 सितंबर से शुरू होने वाले 10 दिवसीय गणेश उत्सव सहित अन्य त्योहारों को लेकर राजगढ़ जिले के लीमा चौहान थाना परिसर में गुरुवार शाम को शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में थाना प्रभारी अनिल राहोरिया ने बताया कि 10 दिवसीय गणेश उत्सव डोल ग्यारस एवं अनंत चतुर्दशी के त्यौहार आपसी सामंजस्य और मिलजुल कर मनाएं ।शासन के निर्देशों की जानकारी देते हुए थाना प्रभारी बताया कि थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में निर्धारित एक-एक स्थान पर ही गणेश विसर्जन। होगा इसके अतिरिक्त यदि कोई समिति कहीं दूसरे स्थान पर गणेश विसर्जन करती है और उसमें कोई हादसा हो जाता है तो समिति के लोग जिम्मेदार रहेंगे। इसके अलावा शासन के निर्देशानुसार साउंड रात्रि 10:00 बजे बंद करना अनिवार्य होगा। संबंधित आयोजकों को बिजली कनेक्शन समय पर लेना चाहिए। ऐसी जगह पर पंडाल ना बनाएं जहां यातायात प्रभावित होता हो और आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़े । यह पूर्ण रूप से धार्मिक आयोजन है इसमें सांस्कृतिक कार्यक्रमों के नाम पर अश्लील नृत्य अश्लील गानों की अनुमति कतई नहीं दी जाएगी । बैठक में शासन के दिशा-निर्देशों के अनुसार, प्रतिमाओं की विसर्जन प्रक्रिया और पॉलिथीन के उपयोग को लेकर विशेष निर्देश दिए गए। साथ ही सभी पंडालो पर सुरक्षा के लिहाज से आयोजन समिति के कम से कम दो सदस्यों को पांडाल में ही सोना चाहिए। । साथ ही थाना प्रभारी ने सभी से सहयोग की अपील की। बैठक में थाना प्रभारी अनिल राहोरिया, उप निरीक्षक सोहनलाल धुर्वे,सहायक उप निरीक्षक अनिल सिसोदिया, सहायक उप निरीक्षक संतोष मंडलोई, राधारमण मीणा,भाजपा नेता गिरवर भंडारी दिनेश नागर, सुरेश नागर, विनोद पाटीदार राजेश भंडारी कैलाश पाटीदार, रामबाबू आर्य, लक्ष्मी नारायण राठौर, मोहम्मद मुख्तियार, सहित थाना क्षेत्र के विभिन्न गांव के गणेश उत्सव समितियो के सदस्य वपदाधिकारी उपस्थित थे