राजगढ़ में जुए के अड्डे पर रात 3 बजे पुलिस की दबिशः 3 लाख नगदी सहित  23 जुआरी गिरफ्तार।40 लाख का मशरूका जप्त।

राजगढ़ के जीरापुर में पुलिस ने सोमवार  रात में 3 बजे खिलचीपुर रोड स्थित सीएम  राइस स्कूल के पीछे बने टीन शेड पर दबिश दी। एसपी के निर्देशन में तीन थानों सहित राजगढ़ के स्पेशल पुलिस दल ने रात के अंधेरे में घेराबंदी कर 23 जुआरी को हिरासत में लेकर 3 लाख 23 हजार नगदी सहित 25 मोबाइल जब्त किए हैं। वहीं चार पहिया 5 वाहन  एक बाइक, कुल 40 लाख का मशरुका जब्त किया।
खिलचीपुर एसडीओपी आनंद राय ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर  रात को दो बजे जीरापुर से तीन किलोमीटर दूर सीएम राइस स्कूल के पीछे बने टीन शेड में जुआ चलने की सूचना पुलिस को मिली थी । सूचना के बाद राजगढ़ से स्पेशल पुलिस बल के साथ माचलपुर, जीरापुर और खिलचीपुर पुलिस टीम ने घेरा बंदी शुरू की। सूचना के एक घंटे के अंदर दी गई इस दबिश में  पुलिस ने 23 जुआरियों को दबोच लिया। जिनके पास से 3लाख 23 हजार नगदी ,5 चार पहिया और एक दो पहिया वाहन जप्त किय। 
  पकड़े गए आरोपी इंदौर, विदिशा, अशोकनगर और माचलपुर रहने वाले हैं। 
  जुए का मुख्य सूत्रधार रामगोपाल शर्मा उर्फ गुरु है। जो प्रति माह दो से तीन बार जुए का फड़ आयोजित करता है जहा राजगढ़ सहित आसपास के जिले के बड़े जुआरि जुंवा खेलने आते है । रामगोपाल रमी और तीन पत्ती गेम के लिए प्रति व्यक्ति एक हजार रुपए लेता था।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कन्हैयालाल दांगी उम्र 42 वर्ष निवासी  खुजनेर,अकरम उम्र 31 साल निवासी  मनोहरथाना राजस्थान,भगवान  कुशवाह उम्र 40 साल निवासी  लटेरी ,जितेन्द्र  जायसवाल उम्र 31 साल इन्दौर,नौशाद  उम्र 39 साल निवासी इन्दौर,सुरेन्द्र पालउम्र 38 साल निवासी इन्दौर,जितेन्द्र रघुवंशी उम्र 32 साल  जिला अशोकनगर,जीवन शर्मा उम्र 56 साल  ब्यावरा ,घनश्याम दाँगी उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम बटावदा ,रामभरोसे  दाँगी उम्र 32 साल निवासी बामनगांव,कमल पिता यादव उम्र 49 साल निवासी  खुजनेर,नौशाद खाँन उम्र 38 साल निवासी  पीपल्याकुल्मी 
,रफीक मंसूरी उम्र 38 साल निवासी  पीपल्याकुल्मी,बाबू  नायक उम्र 34 साल निवासी  लटेरी ,रामचरण कुशवाह उम्र 40 साल निवासी  इन्दौर,सूरज  बौध्द उम्र 34 साल इन्दौर,विजय  सिंधी उम्र 35 साल निवासी द्वारिकापुरी इन्दौर,रिजवान  शेख उम्र 38 साल निवासी शाजापुर,शाकिर पठान उम्र 32 साल निवासी छोला भोपाल,मनीराम  चौरसिया उम्र 40 साल निवासी
इन्दौर,संतोष यादव उम्र 30 साल निवासी दगड़खेड़ी  जिला खंडवा,दिलीप परमार उम्र 30 साल निवासी इन्दौर, गोलू योगी उम्र 26 साल निवास लटेरी शामिल हे।
प्रतिबंधित व्यवसाय  जुआ, सट्टा,स्मैक ,अवैध शराब जैसे अवैध कारोबारियों पर सारंगपुर में भी हो सकती है बड़ी कार्यवाही ।सूत्र।

न्यूज़ सोर्स : Sn